- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जानिए क्या है केंद्र सरकार की ‘फ्री...
जानिए क्या है केंद्र सरकार की ‘फ्री स्मार्टफोन योजना’ योजना का सच?
- योजना के अंतर्गत हर परिवार के दो सदस्यों को 10,200 रु. मिलेंगे
- पीआईबी ने बताई सच्चाई
- दावे को बताया फर्जी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में लोगों के मोबाइल पर कई तरह की खबरें या दावे वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई सच्चे होते हैं तो कई भ्रामक। ऐसे में यूजर्स के सामने यह मुश्किल खड़ी हो जाती है कि वह किस को सही माने और किसे गलत। इन दिनों ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार अपनी ‘फ्री स्मार्टफोन योजना 2023’ के तहत देश के प्रत्येक परिवार के दो सदस्यों को स्मार्टफोन लेने के लिए उनके खाते में 10,200 रुपये दे रही है। सरकारी व्लॉग नाम के यूट्यूब चैनल के वीडियो में ये दावा किया गया है।
पड़ताल - वायरल वीडियो में किए गए दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी पीबीआई ने इसका फैक्ट चेक किया। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एजेंसी ने ट्वीट कर बताया, 'यूट्यूब चैनल सरकारी व्लॉग के वीडियो में दावा किया गया है कि ‘फ्री स्मार्टफोन योजना 2023’ के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक परिवार के 2 सदस्यों को स्मार्टफोन लेने के लिए उनके खाते में ₹10,200 दे रही है।' पीआईबी के मुताबिक, 'यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।'
#YouTube चैनल Sarkari Vlog के वीडियो में दावा किया गया है कि ‘फ्री स्मार्टफोन योजना 2023’ के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक परिवार के 2 सदस्यों को स्मार्टफोन लेने के लिए उनके खाते में ₹10,200 दे रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 13, 2023
▶️यह दावा फर्जी है
▶️ केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है pic.twitter.com/vbdVU1XY7U
ऐसे करायें फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।
Created On :   30 July 2023 9:45 PM IST